नमस्कार मित्रों |
आज मैं आप सब के समक्ष एक बात कहना चाहता हूँ| यह बात तो किसी से भी छिपी हुई नहीं है कि आज पूरे विश्व समेत हमारा देश भी Corona (COVID-19) virus के आतंक को झेल रहा है| यूँ तो कई लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस महामारी का इलाज बता रहे हैं परंतु इस बीमारी का कोई पुख्ता इलाज अब तक नहीं मिल पाया है | स्वच्छता और कुछ सावधानियां बरतकर हम इसे फैलने से रोक सकते हैं |
दोस्तों, अगर थोड़ा अलग सोचते हैं| जरा सोचिए मित्रों, अगर एक virus जिसे हम अपने आखों से देख नहीं पाते हैं, और वो हमे मार सकता है, तो क्या वो ईश्वर जिसे भी हम अपने आखों से नहीं देख पाते हैं, वो हमे बचा नहीं सकते हैं?
बिल्कुल बचा सकते हैं दोस्तों, क्यूँकी जहां हम इंसानों की सोच, पहुंच और टेक्नोलॉजी खत्म होती है वहां से ईश्वरीय शक्ति प्रारंभ होती है |
दोस्तों सनातन धर्म में इंसानो की हर समस्याओं का समाधान बताया गया है | आज मैं उसी समाधान को आप सबों के समक्ष रखने आया हूँ |
कल यानी कि दिनांक 25 मार्च 2020 से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है | नवरात्रि माँ भगवती की उपासना का विशेष पर्व है और श्री दुर्गा सप्तशती माँ का अत्यंत प्रिय ग्रंथ है| श्री दुर्गा सप्तशती मे माँ ने महर्षि मार्कण्डेय के माध्यम से अपने भक्तों की हर समस्या का समाधान बताया है |
श्री दुर्गा सप्तशती मे माँ विश्वव्यापी महामारी को दूर करने के लिए एक महामंत्र बताया है, जो कि नीचे के फोटो मे आप देख सकते हैं |
तो दोस्तों इस नवरात्रि हम सब मिल कर इस महामंत्र से माँ की उपासना कर उनसे प्रार्थना करेंगे कि इस महामारी से हमारे देश और पूरे विश्व की रक्षा करें| आपको बस इतना करना होगा कि आने वाले 9 दिनों तक माँ के इस मंत्र का यथाशक्ति पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जप करना होगा और प्रार्थना करनी होगी |
इस मैसेज को आगे भी फॉरवर्ड करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कड़ी मे शामिल हो सके |
अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें |
भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करे और यथासम्भव घर में ही रहें |
जय माता दी!